GOOD NIGHT THOUGHT :
कुछ विचारणीय बातें
✍"जो मित्र आगे बढ़कर
होटल के बिल का पेमेंट
करतें हैं,
वो इसलिए नहीं कि,
उनके पास खूब पैसा है;
बल्कि इसलिए कि……
*उन्हें पैसों से अधिक*
*अपने मित्र प्रिय हैं…!*
✍"जो लोग हर काम में
आगे रहतें हैं, वो इसलिए
नहीं कि, वे मूर्ख होते हैं;
बल्कि
इसलिए कि उन्हें……
*अपनी जिम्मेदारी का*
*अहसास होता है…!!*
✍"जो लोग लड़ाई हो चुकने
बाद भी क्षमा माँग लेते
हैं,
वो इसलिए नहीं कि, वो
गलत थे;
बल्कि इसलिए कि....
*उन्हें अपने लोगों की*
*परवाह होती है…!!*
✍"जो लोग आपकी मदद
करने के लिए आगे आते
हैं, वो इसलिए नहीं कि,
आपका उनपर कोई कर्ज
बाकी है;
बल्कि इसलिए कि वे…
*आपको अपना मानते हैं।*
✍"जो लोग आपको रोज
💐 "सुप्रभात" अथवा
"शुभरात्रि" का मैसेज
भेजते हैं, वो इसलिए नहीं
कि, वे फुरसतिया होतें हैं;
बल्कि इसलिए कि..
*उनमें सतत् आपके*
*संपर्क में बनें रहने की*
*भावना होती है…!!*
☄💫☄💫 🙏👌
आप के लिए आज प्रस्तुत
🌻6 छोटी-छोटी कहानियाँ🌻
-----:-:-:-:-:----
( 1 )
👳एक बार गाँव वालों ने यह निर्णय लिया कि बारिश ☔के लिए ईश्वर से प्रार्थना🙏 करेंगे , प्रार्थना के दिन सभी गाँव वाले एक जगह एकत्रित हुए , परन्तु एक बालक🙇 अपने साथ छाता 🌂भी लेकर आया ।
👇
🔔 इसे कहते हैं 🔔
🎄 आस्था🎄
🌾
( 2 )
👶जब आप एक बच्चे को हवा में उछालते हैं तो वह हँसता 😀 है , क्यों कि वह जानता है कि आप उसे पकड़ लेंगे ।
👇
🐾इसे कहते हैं🐾
✌ विश्वास✌
🌾
( 3 )
🌜प्रत्येक रात्रि को जब हम सोने के लिए जाते हैं तब इस बात की कोई गारण्टी नहीं है कि सुबह☀ तक हम जीवित रहेंगे भी कि नहीं , फिर भी हम घड़ी ⏰ में अलार्म लगाकर सोते हैं ।
👇
💡इसे कहते हैं 💡
🌞आशा(उम्मीद)🌞
-----------------
🌾
( 4 )
हमें भविष्य के बारे में कोई जानकारी नहीं है फिर भी हम आने वाले कल के लिए बड़ी बड़ी योजनाएं बनाते हैं ।
👇
👉 इसे कहते हैं👈
💪 आत्मविश्वास💪
---------------------------------------
🌾
( 5 )
💞 हम देखरहे हैं कि दुनियाँ कठिनाइयों से जूझरही है फिर भी हम शादी 🎎 करते हैं ।
👇
🎵 इसे कहते हैं 🎵
💘 प्यार 💘
--------------------
🌾
( 6 )
👍 एक 60 साल की उम्र वाले व्यक्ति की शर्ट पर एक शानदार वाक्य लिखा था , "मेरी उम्र 60 साल नहीं है , मैं तो केवल मधुर - मधुर 16 साल का हूँ , 44 साल के अनुभव के साथ ।"
👇
👊 इसे कहते हैं 👊
👀 नज़रिया 👀
---------------
जीवन खूबसूरत है , इसे सर्वोत्तम के लिए जियो।
संसार में केवल मनुष्य ही ऐसा एकमात्र प्राणी है
जिसे ईश्वर ने हंसने का गुण दिया है, इसे खोईए मत.
“बिखरने दो होंठों पे हंसी के फुहारों को
दोस्तों,
प्यार से बात कर लेने से जायदाद कम नहीं होती है
इन्सान तो हर घर में पैदा होते हैं....!!
बस इंसानियत कहीं-कहीं जन्म लेती है....!
https://telegram.me/dildostidimag
No comments:
Post a Comment