💐 *भारतीय नववर्ष विक्रमी संवत् २०७६ - चैत्र शुक्ल प्रतिपदा* 💐
*पूरे संपर्क परिवार की तरफ से आपको और आपके परिवार जनों को भारतीय नववर्ष विक्रम संवत् २०७६, गुडीपाडवा और चैत्र नव् रात्र की बहुत बहुत शुभकामनाएँ.* 💐💐🙏🙏
*आज पूरा संपर्क परिवार नव वर्ष के साथ साथ अपनी स्थापना के 25वें वर्ष में कदम रख रहा है। आने वाले राम नवमी को हम अपने २५ साल पुरे कर लेंगे। हम सभी आपके आभारी हैं जिनके बेहतरीन साथ, परस्पर सहयोग एवं शुभकामनाओं की वजह से ये संभव हो पाया है ।* 🙏🙏🙏
*हमें ये सूचित करते हुए अपार प्रसन्नता हो रही है कि हमने ये वर्ष अपने निवेश्को को समर्पित किया है। हमारी निरन्तर कोशिश रहेगी कि भारतीय ही नहीं अपितु विश्व के बदलते हुए आर्थिक परिवेश में अपने आपको उत्कृष्ट वित्तीय सलाहकार के रूप में स्थापित करते हुए अपने निवेशकों को उत्तम सेवायें प्रदान करें ।*
*नव वर्ष आपके और आपके परिवार के लिए मंगलमय हो* 💐💐🙏🙏
No comments:
Post a Comment